Menu
blogid : 23144 postid : 1112065

हदीसे ग़म में कोई न मददगार हुआ..

Ghazel Ke Bahane, Desh Ke Tarane
Ghazel Ke Bahane, Desh Ke Tarane
  • 24 Posts
  • 6 Comments

हदीसे ग़म में कोई न मददगार हुआ,
महफिले यार में कोई न अपना यार हुआ.
हर- शय मैं डरता रहा गुनाहों से,
पता नहीं क्यों फिर भी कसूरवार हुआ,
कुबूल करता रहा सारी गलितयां अपनी,
हर खता पे जलील बार -बार हुआ.
शमाँ बंधी हुए थी कहीं से उम्मीदों की,
मिटा हश्र का दामन भी तार -तार हुआ.
है खनकती रह गयी ताबूत की एक कील,
मधुकर ग़मे- हाजात में जिगर पे वार-वार हुआ.
-राय साहब मौर्या `मधुकर’,
ग्राम-छतरीपुर
डाक-कुटीर चक्के
जिला-जौनपुर(उ.प्र.)
पिन-222146

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh