Menu
blogid : 23144 postid : 1109230

दीपक से जलना सीख लो!

Ghazel Ke Bahane, Desh Ke Tarane
Ghazel Ke Bahane, Desh Ke Tarane
  • 24 Posts
  • 6 Comments

गर यकीं है दिल में तो,
दीपक से जलना सीख लो.
दूध पानी के सरीखा,
संग में रहना सीख लो.
अमनों चमन के वास्ते,
मांगे दुआ झुककर सभी.
है सजर फल से लदी,
डाली से झुकना सीख लो.
गुनाहों के इस दौर में,
खुदा माफ़ी की हिम्मत दें.
जन्नत सी प्यारी जमीं से
बख्श देना सीख लो.
बोलने की भी अदा से,
जुबान पे मिठास हो,
है कुदरती देन कोयल,
से कुहकना सीख लो.
बाजुओं का जोर मधुकर,
दिखलाओं तुम इस कदर
गिरते को देवें सहारा,
मदद करना सीख लो.

राय साहब मौर्य “मधुकर”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh